Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार हुआ क्रैश, निवेशकों के डूबे 14 लाख करोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 जून 2024 (10:30 IST)
Sensex Crash on Result Day: चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार क्रैश हो गया है। बाजार में भारी गिरावट आई है। सबसे ज्यादा धज्जियां सरकारी शेयरों की उड़ी हैं। एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

सिर्फ 45 मिनट में सेंसेक्स 2800 से ज्यादा टूट चुका है। खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था। वही शेयर गिर गए है। एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए डूबे : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह से बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है। बीएसई का मार्केट कैप शेयर बाजार निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,25,91,511.54 करोड़ रुपए पर था। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 4,11,64,440.20 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को इस दौरान 1427071.34 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

टीसीएस का शेयर भी एक फीसदी की गिरावट : इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी कंपनियों के शेयर भी डूब गए हैं। टीसीएस का शेयर भी एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशकों को अब तक 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। इस तेजी का प्रमुख कारण एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ा बहुमत दिया गया था। जिसका असर शेयर बाजार में तुरंत देखने को मिला। सेंसेक्स में 2500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी। वहीं निफ्टी में भी 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। निवेशकों को सोमवार के दिन 13.78 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में कारोबारी सत्र के दौरान 2800 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे करीब 1900 अंकों की गिरावट के साथ 74,653.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 73,659.29 अंकों के साथ ​लोअर लेवल पर भी पहुंच गया। एक दिन पहले सेंसेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा यानी 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिला था। 1 फरवरी 2021 के बाद एक दिन में ये सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक ​सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर निफ्टी 500 अंकों की गिरावट के साथ 22,764.75 अंकों पर दिखाई दे रही है। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,389.85 अंकों के साथ लोअर लेवल पर दिखाई दी थी। एक दिन पहले निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।

सरकारी शेयर हुए धडाम : कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी शेयरों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी हैं। एचएएल के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. देश का सबसे बड़ा लेंडर एसबीआई के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं एलआईसी का शेयर भी 7 फीसदी टूटा हुआ है। बीईएल 8 फीसदी, एनएमडीसी 4 फीसदी, पीएनबी 4 फीसदी, आरईसी 9 फीसदी और सेल में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

कौनसे शेयर गिरे, कौनसे उठे : शेयरों की करें तो अडानी पोर्ट के शेयरों में 6.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 6.39 फीसदी लढ़क गया है। ओएनजीसी के शेयर 4.77 फीसदी, कोल इंडिया 4.76 फीसदी और एलएंडटी के शेयर 4.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा में 0.77 फीसदी, नेस्ले इंडिया का शेयर 0.39 फीसदी, सिपला 0.15 फीसदी, डिविस लैब 0.10 फीसदी, ब्रिटानिया के शेयर में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: झारखंड में भाजपा गठबंधन बहुमत के करीब

LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 200 पार, शरद-उद्धव का बुरा हाल, झारखंड में ट्विस्ट

આગળનો લેખ
Show comments