Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीमा हैदर की भारत में एंट्री पर बड़ा एक्शन, सीमा सुरक्षा बल के 2 जवान सस्पेंड

Seema haidar
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (12:14 IST)
Seema Haider News : पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को भले ही भारत में फिल्में ऑफर की जा रही हो, नौकरी में लाखों के पैकेज ऑफर किए जा रहे हो लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने उन 2 जवानों को सस्पेंड कर दिया है जिनकी ड्यूटी सीमा पर वाहन चैकिंग के लिए लगाई गई थी।
 
SSB की 43वीं बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल कमल करिता को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है। दोनों को सीमा हैदर मामले की पूरी जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है।
 
सीमा अपने 4 बच्चों के साथ इसी रास्ते से नेपाल बॉर्डर पार करके भारत में दाखिल हुई थी और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जिस बस से सीमा भारत आई थी उसकी जांच इन दोनों ने ही की थी।
 
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर मामले की जांच अभी चल रही है। 4 जुलाई को सीमा को भारत में अवैध तरीके प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही सचिन मीना को अवैध अप्रवासियों (सीमा हैदर और उसके बच्चों) को शरण देने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। हालांकि 7 जुलाई को दोनों जमानत पर रिहा हो गए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

haryana violence: हरियाणा में हिंसा जारी, 3 मोटरसाइकलों में आग लगाई