Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

झुलसाती गर्मी भी नहीं तोड़ पाती इनके हौसले

झुलसाती गर्मी भी नहीं तोड़ पाती इनके हौसले
, शनिवार, 8 जून 2019 (14:00 IST)
उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सूरज आग उगल रहा है। पंखे, कूलर और एसी सभी पस्त होते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर इस खतरनाक मौसम में भी बुलंद हौसलों के साथ देश की सीमा पर सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान झुलसाती गर्मी में भी अपनी ड्‍यूटी को अंजाम दे रहे हैं। राजस्थान से लगा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हो या गुजरात या पंजाब या फिर किसी और क्षेत्र से लगी सीमा, झुलसाती गर्मी में हमारे सुरक्षाबलों के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्‍यूटी को अंजाम दे रहे हैं। 
 
बीएसएफ के जवान सीमा पर तपती गर्मी में भी डटे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक बीएसएफ जवान के हवाले से कहा कि हम सीमा पर तैनात हैं तभी देश के लोग चैन से सो रहे हैं। कैसी भी परिस्थिति हो, कैसा भी मौसम हो हम हमेशा सतर्क रहते हैं। अपनी ड्‍यूटी में कोई कोताही नहीं बरतते।
 
webdunia
लोगों ने भी सुरक्षाबलों की सराहना में कोई कसर नहीं छोड़ी। मनोज कुमार ने इस पर ट्‍वीट करते हुए कहा मुझे मेरे देश के सैनिकों पर गर्व है। मैं उनका आदर और सम्मान करता हूं। मैं जानता हूं कि आप हमें सुरक्षित रखने के लिए परिवार से दूर रहकर विपरीत परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जय जवान, जय हिन्द।
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि एक तरफ ये जवान हैं और दूसरी तरफ पैसों के भूखे BCCI के भेड़िए जिनके लिए सेना के सम्मान से ज्यादा वर्ल्डकप की कमाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IIT छात्रों का कमाल, सिर्फ 18 मिनट में दुर्गम इलाके में ड्रोन से पहुंचाया ब्‍लड सैंपल