Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुला दूसरा गेमिंग जोन, अब तीसरा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुला दूसरा गेमिंग जोन, अब तीसरा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर
नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2023 (14:16 IST)
Gaming Zone: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खोला गया है। यह गेमिंग जोन दिल्ली का दूसरा गेमिंग जोन है। इससे पहले आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पहला गेमिंग जोन शुरू किया गया था। अब आगे तीसरा गेमिंग जोन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बनाया जाने की योजना बन रही है। उसकी तलाशी पहले से ही चल रही है।
 
गेम जोन के डायरेक्टर दिवाकर मिश्र ने बताया कि ये गेम जोन नॉन टिकटिंग एरिया में है, जहां पर प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी नहीं होता और ये 365 दिन और 24 घंटे खुला रहेगा। किसी भी तरह की कोई भी एंट्री फीस नहीं है। यहां पर 3 साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग आ सकते हैं। जोन में कई तरह की किडस् राइड, ट्रेन राइड, बास्केट बॉल, कार रेस, बाइक रेस, वीआर गेम, मेगा वायर एयर हॉकी, 9 डी सिनेमा, हॉरर हाउस और मिरर मेज है।
 
बच्चों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है और फर्स्ट एड भी मौजूद है। किड्स राइड (डक स्टाइल) 4 मिनट के 50 रुपए और अधिकतम 100 रुपए है। कुल 16 तरह के गेम में बंपर कार के लिए अधिकतम 150 रुपए रेट है, वहीं मेगा वायर में 50 रुपए देने होंगे और कोई टाइम लिमिट नहीं होगी। इसके अलावा हॉरर हाउस, ट्वाय कैचर और मिरर मेज के लिए अधिकतम 100 रुपए किसी भी तरह की टाइम लिमिट नहीं है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Student के लिए 5 finance management tips