Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी हिस्सों में बारिश

गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी हिस्सों में बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , शनिवार, 16 नवंबर 2024 (14:23 IST)
First snowfall of the season in Gulmarg: कश्मीर में मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग (snowfall) में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall) हुई और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि हिमपात (snowfall) सुबह शुरू हुआ और रुक-रुककर हो रहा है जिससे वहां 1 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है।ALSO READ: Snowfall in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी, 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे
 
अन्य स्थानों पर भी हुआ हिमपात : उन्होंने बताया कि बांदीपुरा जिले में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी हिमपात हुआ। इस बीच श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दोपहर तक मौसम में सुधार आने की संभावना है।ALSO READ: Weather Updates: कश्‍मीर में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, दिल्‍ली एनसीआर में झुलसा देने वाली गर्मी
 
मौसम विभाग के अनुसार 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर