Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Same Sex Marriage: केंद्र के विरोध के बाद समलैंगिक विवाह पर SC में आज सुनवाई

Same Sex Marriage: केंद्र के विरोध के बाद समलैंगिक विवाह पर SC में आज सुनवाई
, सोमवार, 13 मार्च 2023 (10:58 IST)
नई दिल्ली। Same Sex Marriage यानी समलैंगिक विवाह को कानूनी वैधता प्रदान करने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को सुनवाई करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों की सूची के अनुसार, समलैंगिक विवाह को वैधता दिए जाने संबंधी याचिकाएं न्यायाधीश धनंजय वाई. चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ के समक्ष रखी जाएंगी।

बता दें कि पहले केंद्र सरकार ने इसका विरोध किया था। सु्प्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध से संबंधित याचिकाओं का यह कहते हुए विरोध किया था कि इससे व्यक्तिगत कानूनों और स्वीकार्य सामाजिक मूल्यों में संतुलन प्रभावित होगा। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के जरिये इसे वैध करार दिए जाने के बावजूद, याचिकाकर्ता देश के कानूनों के तहत समलैंगिक विवाह के लिए मौलिक अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि समलैंगिक विवाह से जुड़े सारे केस सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास मंगा लिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय सहित देश के सभी उच्च न्यायालयों में लंबित समलैंगिक विवाह से जुड़ी याचिकाओं को एक साथ सम्बद्ध करते हुए अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। न्यायालय ने कहा था कि केन्द्र की ओर से पेश हो रहे वकील तथा याचिका दायर करने वालों की अधिवक्ता अरुंधति काटजू साथ मिलकर सभी लिखित सूचनाओं, दस्तावेजों और पुराने उदाहरणों को एकत्र करें, जिनके आधार पर सुनवाई आगे बढ़ेगी।
Edited by Navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

UP के बाराबंकी में 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद