Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

SBI का पहली तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रहा, लाभ हुआ कम

SBI का पहली तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रहा, लाभ हुआ कम
, शनिवार, 6 अगस्त 2022 (14:56 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 7 फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपए रहा है। आय घटने से बैंक का लाभ भी कम हुआ है। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि 1 साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपए थी।
 
बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया। समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपए था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

America: कोर्ट के फैसले के बाद इंडियाना में गर्भपात पर लगी रोक, अपवाद मामलों में मिलेगी अनुमति