Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ाई
नई दिल्ली , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (19:41 IST)
Satyendra Jain: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) की अंतरिम जमानत मंगलवार को 25 सितंबर तक बढ़ा दी। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू द्वारा सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किए जाने पर न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने जैन को यह राहत दी।
 
जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी भी मामले की सुनवाई टालने के लिए सहमत हो गए। इसके बाद शीर्ष अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता की अंतरिम जमानत की अवधि विस्तारित करने के बाद सुनवाई 25 सितंबर के लिए टाल दी।
 
न्यायालय ने एक अन्य आरोपी अंकुश जैन को भी मेडिकल आधार पर 4 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। पीठ ने उल्लेख किया कि उसके बच्चे की सर्जरी होनी है। शीर्ष न्यायालय ने 26 मई को जैन को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी थी। इसने 24 जुलाई को अंतरिम जमानत 5 हफ्ते और बढ़ा दी थी। ईडी ने आप नेता को कथित तौर पर उनसे संबद्ध 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ेंगे देशभर के 5 लाख गांव, सुरक्षा का जिम्मा SSF को