Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

डॉक्टर ने सामंथा रूथ प्रभु को बताया स्वास्थ्य निरक्षर, अभिनेत्री ने किया पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 जुलाई 2024 (00:03 IST)
नई दिल्ली। एक चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर वैकल्पिक स्वास्थ्य उपचार साझा करने पर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु को स्वास्थ्य एवं विज्ञान मामलों में 'निरक्षर' कह उनकी आलोचना की। इस पर पलटवार करते हुए अभिनेत्री ने चिकित्सक को अशिष्ट करार दिया।
 
रुथ प्रभु ने पेशीशोथ (मायोसिटिस) की बीमारी से पीड़ित होने पर खुलकर बात थी और इस दुर्लभ बीमारी से राहत के लिए हाल ही में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नेबुलाइजेशन के लाभों के बारे में बताया था। हालांकि सोशल मीडिया मंच पर 'द लिवल डॉक' नाम से मौजूद डॉ. एबी फिलिप्स ने अपने प्रशंसकों के साथ गलत जानकारी साझा करने के लिए अभिनेत्री की आलोचना की थी। डॉ. फिलिप्स के एक्सप्रोफाइल के मुताबिक वे एक हेपेटोलॉजिस्ट हैं और उनके 2.5 लाख से ज्यादा अनुसरणकर्ता हैं।
 
रूथ प्रभु ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक लंबे पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अति दक्ष स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार कई अलग-अलग प्रकार के चिकित्सा उपचारों का सहारा लिया है और वे हमेशा काम नहीं आए। अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर 3.53 करोड़ लोग अनुसरण करते हैं।

ALSO READ: ब्रिटिश संसद के लिए चुने गए भारतीय मूल के सांसदों में एक मलयाली भी
 
अभिनेत्री ने लिखा कि इसने उन्हें वैकल्पिक उपचारों और चिकित्साओं के बारे में जानने को प्रेरित किया और उन्होंने जो कुछ भी सोशल मीडिया पर साझा किया, वे अच्छे इरादों से किया गया था और एक उच्च योग्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा सुझाया गया था, जो एमडी हैं और 25 वर्षों से डीआरडीओ में सेवा दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक सज्जन ने मेरे पोस्ट और मेरी मंशा पर बहुत ही कड़े शब्दों में हमला किया है। उक्त सज्जन एक डॉक्टर भी हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे मुझसे ज्यादा जानते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि उनके इरादे नेक थे।
 
अभिनेत्री (37) ने लिखा कि उनकी बात दयालुता और करुणा से युक्त होती अगर वे अपने शब्दों में इतने उत्तेजक नहीं होते, खासकर उस हिस्से में जहां उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए। कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि यह एक सेलिब्रिटी होने की वजह से हुआ।

ALSO READ: हाथरस भगदड़ कांड का मुख्‍य आरोपी देवप्रकाश मधुकर पुलिस के शिकंजे में
 
रूथ प्रभु ने 2022 में अपने मायोसिटिस का इलाज कराने का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उनका पोस्ट भुगतान आधारित नहीं था लेकिन वे भविष्य में अधिक सतर्क रहेंगी। फिलिप्स ने गुरुवार को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नेबुलाइजेशन के खतरों के बारे में अस्थमा और एलर्जी फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के अध्ययन का एक लिंक साझा करके रूथ प्रभु के पोस्ट का जवाब दिया था। उन्होंने रूथ प्रभु को स्वास्थ्य देखभाल की गलत सूचना देने के मामले में आदतन अपराधी करार दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

LIVE: संभल में हिंसा के दौरान 4 की मौत, कैसे रातोरात दफना दी गईं लाशें

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments