Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रूस की सीरिया पर एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

रूस की सीरिया पर एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत
, सोमवार, 26 जून 2023 (09:26 IST)
Russian Air Strikes on Syria: उत्तर पश्चिम सीरिया (northwest Syria) के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर रूस ने यह एयर स्‍ट्राइक की है। इस हमले में 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच जहां पहले से ही जंग चल रही है। सीरिया पर हमले में करीब 30 लोग से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। रूस ने जिन विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों पर एयर स्‍ट्राइक (Syria Attack) किया है वो काफी बड़े बाजार थे।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार ब्र‍िटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रविवार को हुआ हमला इस साल सीरिया में हुए सभी हमलों में से सबसे खतरनाक था। पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था, जिसका रूस ने अब जवाब दिया है। हालांकि, रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (President Bashar Al-Assad) के शासन का समर्थन करती है।

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि उसके सशस्त्र बलों ने पिछले कुछ दिनों के हमलों के जवाब में रूसी वायु सेना के साथ सहयोग किया था, जिसमें हमा और लताकिया प्रांतों में नागरिक मारे गए थे। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी SANA द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन ने इदलिब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और हथियार डिपो और ड्रोन नष्ट हो गए।

हमले के दौरान मौके पर मौजूद साद फातो (35) पेशे से मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि मैं बाजार में था। गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी हमला हो गया। मेरे सामने अचानक हाहाकार मच गया। चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था। मैंने घायल लोगों की मदद की। घटना के बारे में सोचकर ही अजीब लगता है, काफी डरावना मंजर था। रूस ने हम पर हमला किया है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वहां सिर्फ काले धुएं का गुबार था। आसपास सिर्फ चीख और एंबुलेंस के सायरनों की ही आवाज आ रही थी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में क्या चल रहा है? स्वदेश लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा से पूछा