Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत- पाकिस्तान मैच के बाद BHU में बवाल, दो गुटों में जमकर हिंसा

भारत- पाकिस्तान मैच के बाद BHU में बवाल, दो गुटों में जमकर हिंसा
, सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (11:08 IST)
फाइल फोटो 
वाराणसी, एशिया कप के सुपर फोर में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया। भारत की 5 विकेट से हार के बाद बिरला और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति नाराजगी और समर्थन को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद यह बहस पथराव और मारपीट में तब्दील हो गई। आधा दर्जन से अधिक छात्र इस पथराव और मारपीट में घायल हो गए।

घटना की जानकारी वाराणसी कमिश्नर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए छात्रों को समझा-बुझाकर हॉस्टल में वापस भेजा। फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है। पुलिस भी हॉस्टल के बाहर तैनात कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद रविवार देर रात दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इस कदर बढ़ी की नौबत मारपीट और पथराव में बदल गई। सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही लंका थाने की पुलिस और जिलाधिकारी भी पहुंचे। जिसके बाद छात्रों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया गया।

बता दें कि रविवार शाम को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर का मैच खेला गया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। 2014 के बाद एशिया कप में भारत की यह पाकिस्तान के हाथों दूसरी हार थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के पार