Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, POK ही नहीं COK भी हमारा हो

RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, POK ही नहीं COK भी हमारा हो
नई दिल्ली , मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (19:50 IST)
Indresh Kumar's statement: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से जुड़े अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के सरकार के फैसले की वैधता को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के एक दिन बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने नई दिल्ली में कहा है कि न सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) बल्कि चीन के कब्जे वाला कश्मीर (COK) भी भारत में होना चाहिए।
 
पीओके ही नहीं, सीओके भी वापस मिले : पीटीआई-वीडियो को दिए एक साक्षात्कार में इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि अब वह दिन दूर नहीं, जब देश को इसमें भी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तो पीओके ही नहीं, सीओके भी आना चाहिए। कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त होना चाहिए। लद्दाख का जो बहुत बड़ा भू-भाग, जम्मू-कश्मीर का जो भू-भाग चीन के कब्जे में है, वह भी आना चाहिए।
 
हजारों वर्ग किलोमीटर पर चीन का अवैध कब्जा : चीन के कब्जे वाले कश्मीर (सीओके) में 37,555 वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन और 5,180 वर्ग किलोमीटर शक्सगाम और छीना हुआ क्षेत्र शामिल है। इस पर चीन का अवैध कब्जा है। भारत का कहना है कि अक्साई चिन सहित पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जबकि चीन ने हमेशा दावा किया है कि अक्साई चिन शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र (शिनजियांग उइगुर) है।
 
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुआ नया सूर्योदय : इंद्रेश कुमार ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर के घर-घर और गांव-गांव में आज खुशहाली आई है और वहां एक नए सूर्य का उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जहां पहले 'भारत माता की जय' के नारे तक नहीं लगाए जाते थे, आज वहां न सिर्फ यह नारा लगता है बल्कि 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा' भी गुनगुनाया जाता है।
 
उच्चतम न्यायालय ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र के फैसले को सोमवार को बरकरार रखा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही संसद में जम्मू-कश्मीर से संबंधित 2 विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इसे छीन नहीं सकता।
 
आरएसएस की शाखाओं में आने से किसी को मनाही नहीं : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस की शाखाओं में आने से किसी को मनाही नहीं है लेकिन इसके लिए एक शर्त जरूरी है कि वह भारत को अपना राष्ट्र मानता हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने किसी को रोका नहीं है। किसी पर प्रतिबंध नहीं है। वह किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों, जो भारत को अपना राष्ट्र मानते हैं और जो भारतीयता में आस्था रखते हैं और जो संविधान को मानते हैं- ऐसा विचार रखने वाला कोई भी व्यक्ति शाखा में आ सकता है।
 
उन्होंने कहा कि आज भी संघ की शाखाओं में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग मिल जाएंगे और बड़ी संख्या में बौद्ध और जैन तो हैं ही, सिख भी हैं इसलिए हमने किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं। धर्मांतरण को असंवैधानिक और मानवता के विरुद्ध करार देते हुए आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि सब धर्मों का सम्मान ही संवैधानिक और मानवीय है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kota: आईआईटी-जेईई की तैयारी करने वाले छात्र की पीट-पीटकर हत्या