Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंसानों के स्‍ट्रेस लेवल को भी भांप लेते हैं कुत्‍ते, वैज्ञनिकों ने ऐसे लगाया पता

इंसानों के स्‍ट्रेस लेवल को भी भांप लेते हैं कुत्‍ते, वैज्ञनिकों ने ऐसे लगाया पता
, रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (17:10 IST)
इन दिनों कुत्‍तों को लेकर काफी बवाल है। पिछले दिनों कुछ कुत्‍तों ने लोगों को काट लिया था। हालांकि कुत्‍तों को इंसानों का सबसे अच्‍छा दोस्‍त और वफादार माना जाता है। लेकिन अब जो रिसर्च सामने आई है, जिसमें कुत्‍तों को इंसान की हेल्‍थ से भी जोडा गया है। इस रिसर्च के मुताबिक अगर आप स्ट्रेस में हैं तो इस बात का भी कुत्तों को तुरंत पता चल जाता है। यहां तक कि कुत्ते आपके मानसिक उठापटक को भांप लेते हैं।

वेबएडी की खबर के अनुसार क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के शोधकर्ताओं के द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि कुत्ते इंसानों के पसीने और सांस से तनाव का पता लगा सकते हैं। वे इंसान के मानसिक स्थिति को भांप लेते हैं। इतना ही नहीं, कुत्‍ते पता लगा लेते हैं कि आप तनाव में हैं या नहीं।

कैसे कर लेते हैं पता?
युनिवर्सिटी की शोध में सामने आया कि इंसान अपने पसीने और सांस से अलग अलग तरह की गंध छोड़ते हैं। जब मनुष्य तनाव में होता है तो उस समय निकलने वाले पसीने की गंध अलग होती है। इसी गंध को कुत्ते आसानी से पकड़ लेते हैं। यह स्‍टडी क्लारा विल्सन और केरी कैंपबेल द्वारा की गई और PLOS ONE में प्रकाशित हुई है।

कैसे हुई स्‍टडी?
इस रिसर्च में बेलफास्ट के 4 कुत्ते ट्रेओ, फिंगल, सूत और विनी के अलावा 36 लोग शामिल थे। इन सभी 36 लोगों के शोधकर्ताओं ने पसीने और सांस के नमूने इकट्ठे किए। इसके बाद कुछ सवाल हल करने को दिए। इसमें शोधकर्ताओं ने सिर्फ उन नमूनों का इस्तेमाल किया जहां लोगों का रक्तचापऔर हृदय गति बढ़ गई थी। शोध में केवल 4 मिनट के अंदर ही कुत्तों ने उन लोगों की पहचान कर ली जो कि तनाव में थे। इस तरह यह साबित हुआ कि कुत्‍ते उन जानवरों में से हैं, जो इंसानों के तनाव की स्‍थिति को आसानी से पहचान लेते हैं। एक शोध में यह भी सामने आ चुका है कि कुत्‍तों के साथ वक्‍त बिताने से इंसान का स्‍ट्रेस दूर होता है। कुछ देर कुत्‍तों के साथ खेलेने से न सिर्फ तनाव दूर होता है बल्‍कि खुशी का भी अहसास होता है।

Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हूं : शशि थरूर