Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Reliance Industries का शुद्ध लाभ 15 फीसदी घटा, Jio का 28.3 प्रतिशत बढ़ा

Reliance Industries
, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (23:51 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 15792 करोड़ रुपए रहा। वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4638 करोड़ रुपए रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में अधिक वित्तीय लागत और मूल्यह्रास ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन के प्रभाव को खत्म किया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15,792 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 18,549 करोड़ रुपए था। इस तरह कंपनी का शुद्ध लाभ प्रति शेयर 23.34 रुपए रहा।

आरआईएल की वित्त लागत 36.4 प्रतिशत बढ़कर 5,201 करोड़ रुपए हो गई, जबकि अन्य खर्च में 5,421 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। तीसरी तिमाही में कर्ज सालाना आधार पर लगभग 59,000 करोड़ रुपए बढ़कर 3,03,530 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी कर्ज का इस्तेमाल हरित ऊर्जा, दूरसंचार और खुदरा व्यापार में विस्तार के लिए कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका मूल्यह्रास 32.6 प्रतिशत बढ़कर 10,187 करोड़ रुपए हो गया। आरआईएल की सकल आय 15 फीसदी बढ़कर 240,963 करोड़ रुपए रही। कंपनी की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 38,460 करोड़ रुपए रही, और उपभोक्ता कारोबार की अगुवाई में सालाना आधार पर इसमें 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

समीक्षाधीन तिमाही में डिजिटल सेवाओं की कर पूर्व आय 26 प्रतिशत, खुदरा सेवाओं की कर पूर्व आय 25 प्रतिशत और तेल तथा गैस कारोबार की कर पूर्व आय करीब 100 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी के मुख्य आधार तेल शोधन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय (ओ2सी) की कर पूर्व आय तीन प्रतिशत बढ़ी।
webdunia

Reliance Jio का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़ा : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपए थी।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, पेश किए जाने की तीन महीनों के अंदर ही जियो ट्रू5जी 137 शहरों में पहुंच गई है और दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में होगी।

इसके अलावा जियो बेहतरीन डिजिटल अनुभव देने के लिए 10 करोड़ परिसरों को जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर से जोड़ेगी। अंबानी ने एक बयान में कहा, हम छोटे व्यापारियों और कंपनियों को भी सशक्त बनाएंगे।
webdunia

Reliance Retail का शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत बढ़कर 2400 करोड़ रुपए हुआ : रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.64 प्रतिशत बढ़कर 60,096 करोड़ रुपए हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,259 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था और इस दौरान उसकी परिचालन आय 50,654 करोड़ रुपए थी।

रिलायंस रिटेल की बिक्री और सेवाओं का मूल्य समेत सकल आय दिसंबर तिमाही में 17.17 प्रतिशत बढ़कर 67,623 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 57,714 करोड़ रुपए था। रिलायंस रिटेल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 789 नए स्टोर खोले, जिसके साथ इनकी कुल संख्या 17,225 हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सभी श्रेणी की दुकानों में 20.1 करोड़ लोग आए जो अब तक का उच्चतम स्तर है। कंपनी ने 22 लाख वर्गफुट से अधिक गोदाम क्षेत्र का विस्तार किया है। इसके साथ अपनी बुनियादी ढांचा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखा है।

आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डिजिटल कॉमर्स और नए वाणिज्य व्यवसायों में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आय में इनका 18 प्रतिशत योगदान रहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आपदाग्रस्त जोशीमठ में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, खौफ में स्थानीय लोग