Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रामनिवास रावत को जब दूसरी बार लेनी पड़ी शपथ, मध्‍यप्रदेश मंत्रिमंडल में हुए शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (18:06 IST)
Ramniwas Rawat joins Madhya Pradesh cabinet : कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए नेता रामनिवास रावत ने सोमवार को मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री के रूप में शपथ ली। सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह पद संभालने के लगभग 7 महीने बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। रावत को दो बार शपथ लेनी पड़ी क्योंकि पहली बार उन्होंने शपथ लेते वक्त राज्य के मंत्री (काबीना मंत्री) के बजाय गलती से राज्य मंत्री पढ़ दिया था।
ALSO READ: CM डॉ. मोहन यादव ने लोकपथ मोबाइल ऐप किया लॉन्च, शिकायत के 7 दिन में होगा सड़कों में सुधार, अधिकारी होंगे जवाबदार
एक अधिकारी के मुताबिक, रावत को दो बार शपथ लेनी पड़ी क्योंकि पहली बार उन्होंने शपथ लेते वक्त राज्य के मंत्री (काबीना मंत्री) के बजाय गलती से राज्य मंत्री पढ़ दिया था। शब्दों की इस गफलत से मीडिया कर्मियों में भी कुछ वक्त के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
 
अधिकारी ने बताया, जब संबंधित अधिकारियों को इस गफलत की जानकारी मिली, तो निर्णय लिया गया कि रावत को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। रावत के शपथ ग्रहण का प्रारंभिक समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित किया गया था, जबकि बाद में यही कार्यक्रम गवर्नर हाउस के दरबार हॉल में संपन्न हुआ।
 
दरबार हॉल में रावत को फिर से दिलाई शपथ : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दरबार हॉल में रावत को फिर से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन के बाहर कहा, रावत ने आज (सोमवार) काबीना मंत्री के रूप में शपथ ली।
ALSO READ: मंत्रियों की नेतृत्‍व क्षमता निखारने के लिए मध्‍यप्रदेश लीडरशिप समिट, CM यादव बोले- बढ़ेगी कुशलता और दक्षता
कांग्रेस से भाजपा में आए रावत ने भी मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि उन्होंने काबीना मंत्री के रूप में शपथ ली है। मुख्यमंत्री यादव ने नवंबर 2023 में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर 2023 को सूबे की कमान संभाली थी। श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रहे रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के अभियान के दौरान पाला बदलकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए थे।
 
रावत ने कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया : हालांकि रावत ने अब तक कांग्रेस विधायक के रूप में विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। रावत एक चुनावी रैली में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन वह अपने पाला बदल की खुलकर पुष्टि करने से झिझक रहे थे। अधिकारी ने बताया कि रावत के यादव मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है जिनमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi -जिंनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

આગળનો લેખ
Show comments