Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

rajya sabha elections : जयशंकर, डेरेक ओ’ब्रायन सहित 10 सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म, 24 जुलाई को राज्यसभा चुनाव

s jaishankar_ darak o brain
, बुधवार, 28 जून 2023 (00:21 IST)
नई दिल्ली। rajya sabha election update : चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा (rajya sabha) की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को होंगे।  राज्यसभा में जुलाई और अगस्त में 10 सीट खाली हो रही हैं। इन सीटों में पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की 1  सीट पर चुनाव होंगे। इनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर (गुजरात) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ’ब्रायन (पश्चिम बंगाल) की सीट भी शामिल हैं।
जिन अन्य नेताओं के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं उनमें भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर, गुजरात से जुगलसिंह लोखंडवाला और दिनेशचंद अनावादिया, पश्चिम बंगाल से टीएमसी सदस्य डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री एवं सुखेन्दु शेखर राय शामिल हैं। कांग्रेस सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है।
 
परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के 1 घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम 5 बजे होगी।
आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उच्च सदन के 10 सदस्य अपना 6 साल का कार्यकाल पूरा होने के कारण 28 जुलाई से 18 अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
 
एक अन्य बयान में आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी के लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में रिक्त पद को भरने के लिए भी उपचुनाव 24 जुलाई को होगा। उन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था, यद्यपि उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 में समाप्त होना था। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

BJP सांसद से हुई चूक, वंदे भारत को लेकर नीतीश कुमार को बता दिया 'प्रधानमंत्री'