Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Live Updates : पूर्वी लद्दाख में गरजे राजनाथ, दुनिया में कोई भी ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती

Live Updates : पूर्वी लद्दाख में गरजे राजनाथ, दुनिया में कोई भी ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (13:52 IST)
लद्दाख। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौर पर लद्दाख पहुंचे। वे यहां LAC पर हालात का जायजा लिया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे भी उनके साथ है।


01:50 PM, 17th Jul
-राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम सैन्य ठिकाने पर कहा कि भारत कमजोर देश नहीं है।
-दुनिया में कोई भी ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती
-हम जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे : राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में भारत के 20 सैन्यकर्मियों की शहादत का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा।
-आपकी वीरता और बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करेगा : राजनाथ सिंह
-राष्ट्रीय गौरव हमारी ताकत है, कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता

09:33 AM, 17th Jul
-रक्षा मंत्री राजनाथ के सामने अपाचे, MI-17 ने भी दिखाया दम।

09:18 AM, 17th Jul
-लद्दाख के सटकना इलाके में उन्होंने पैराकमांडों का प्रदर्शन देखा। एक पैरा कमांडो के पास 2 पैराशूट होते हैं।
इस दौरान उन्होंने राइफल भी चलाकर देखी।

09:18 AM, 17th Jul
-लेह पहुंचकर वे स्थित 14 कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे और चीन से चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेंगे। कोर कमांडर उन्हें एलएसी पर भारतीय सेना की तैयारियों की जानकारी भी देंगे।

09:17 AM, 17th Jul
-रक्षा मंत्री फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा कर सैनिकों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई भी करेंगे।

09:17 AM, 17th Jul
इससे पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मैं दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर लेह के लिए रवाना हो चुका हूं। मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करने के लिए आगे के क्षेत्रों का दौरा करूंगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सचि‍न की तरह पि‍ता राजेश पायलट ने भी कई बार किया ‘कांग्रेस से विद्रोह’ लेकिन पार्टी को कभी नहीं कहा ‘अलवि‍दा’