Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ममता बनर्जी को एक और झटका! राजीव बनर्जी सहित TMC के 5 नेता BJP में शामिल

ममता बनर्जी को एक और झटका! राजीव बनर्जी सहित TMC के 5 नेता BJP में शामिल
, रविवार, 31 जनवरी 2021 (00:05 IST)
कोलकाता/नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य पूर्व नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए।

बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। घोषाल और डालमिया को हाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुलाकात के बाद कहा, वे लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं। बाद में शाह ने ट्वीट किया, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता, राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रतिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष आज नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से सोनार बांग्ला के लिए भाजपा की लड़ाई और मजबूत होगी।

नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और अभिनेता रुद्रनील घोष भी इन नेताओं की दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ थे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे थे।

इससे पहले, दिन में बनर्जी ने कहा था कि उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है। उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर कहा, तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा।

बनर्जी ने कहा था, अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। उन्होंने मुझसे पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी अपने साथ चलने की सूचना देने का आग्रह किया जो बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

भाजपा में उनकी संभावित भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है। उन्होंने कहा, मैं जनता के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।अभिनेता रुद्रनील घोष ने कहा कि वह लोगों के लिए काम करना चाहते हैं और भविष्य में राज्य में एक अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। वहीं, घोषाल ने कहा था वह भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल किया जाना था। हालांकि दिल्ली में इसराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया।

घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा, जो लोग छोड़कर गए हैं, उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है और उनमें से अधिकतर को पार्टी में ममता बनर्जी ने शामिल किया था। भविष्य में तृणमूल कांग्रेस सतर्क रहेगी।

तृणमूल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, यदि कोई जाना चाहता है तो क्या किया जा सकता है? हम एक बड़ी पार्टी हैं। हम असंतुष्टों को सेना की तैनाती कर नहीं रोक सकते।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उत्‍तर प्रदेश : AAP नेता संजय सिंह ने FIR रद्द करने की लगाई गुहार