Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP में रेलवे को मिली धमकी, विस्फोटकों के साथ यात्रा कर रहे आतंकी, जानिए फिर क्‍या हुआ...

UP में रेलवे को मिली धमकी, विस्फोटकों के साथ यात्रा कर रहे आतंकी, जानिए फिर क्‍या हुआ...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (01:04 IST)
Uttar Pradesh Train News : रेलवे अधिकारियों को विस्फोटक साथ लेकर यात्रा कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार तड़के पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के टूंडला स्टेशन पर 3 घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया, लेकिन सूचना अफवाह साबित हुई।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रयागराज रेलमंडल के एक अधिकारी ने कहा, हमें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूचना मिली थी कि संदिग्ध आतंकवादी विस्फोटकों के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जिसे वे एयर इंडिया की दिल्ली-लेह उड़ान में लगाएंगे। हमने कार्रवाई शुरू की, लेकिन सूचना अफवाह निकली।
अधिकारी ने बताया, रात करीब 2:40 बजे सभी डिब्बों के यात्रियों को जगाया गया और उनके सामान की मेटल डिटेक्टरों और खोजी कुत्तों के जरिए गहन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। हालांकि रेलवे के कुछ अधिकारियों ने आरोप लगाया कि रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद कार्रवाई की।
 
संपर्क करने पर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एके सिन्हा ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एक सूत्र ने बताया, एक घंटे में ट्रेन ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों जैसे इटावा, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद को पार कर लिया, जिसके बाद उसे गहन जांच के लिए 2:40 बजे टूंडला में रोका गया।
गहन तलाशी अभियान तीन घंटे से अधिक समय तक चला, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। तलाशी अभियान से जुड़े रेलवे के कई अधिकारियों ने देरी से कार्रवाई किए जाने की आलोचना की, जो उनके अनुसार, आतंकवादी हमले की स्थिति में आरपीएफ और जीआरपी दोनों की तत्परता पर सवाल खड़ा करती है।
 
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर अपने हैंडल पर एक धमकी भरा संदेश पोस्ट किया और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बारे में बताया। पोस्ट में दावा किया गया था कि विस्फोटक एयर इंडिया की नई दिल्ली-लेह उड़ान में रखे जाने हैं।
 
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को टैग करते हुए एक अन्य ‘एक्स’ यूजर ने रात 12:47 बजे यह संदेश दोबारा पोस्ट किया और रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे कोई अप्रिय घटना से बचने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
सूत्र ने कहा, हमें नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, लेकिन रात 1:30 बजे आरपीएफ इलाहाबाद ने टूंडला नियंत्रण कक्ष को इस सूचना के बारे में सूचित किया और तलाशी अभियान के लिए ट्रेन को रोकने का निर्देश दिया। उस समय ट्रेन इटावा स्टेशन पर थी और टूंडला इटावा से एक घंटे की दूरी पर है।
 
उन्होंने कहा, ट्रेन शिकोहाबाद और फिरोजाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों को पार कर चुकी थी, लेकिन इसे कहीं भी जांच के लिए नहीं रोका गया। एक घंटे से अधिक समय के बाद ट्रेन को दर्जनों आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच अंततः 2:40 बजे टूंडला में रोका गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था, जो सुबह साढ़े तीन बजे टूंडला स्टेशन पर पहुंचा। आगरा से खोजी कुत्तों का दस्ता भी भेजा गया, जो सुबह चार बजकर 20 मिनट पर टूंडला पहुंचा। एक अधिकारी ने बताया, ट्रेन के रुकते ही सभी डिब्बों में बैठे यात्रियों को जगाया गया और उनके सामान की मेटल डिटेक्टरों तथा खोजी कुत्तों के जरिए गहन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश ने नम आंखों से दी रतन टाटा को विदाई, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार