Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Odisha : सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां छापेमारी में मिले 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना व करोड़ों रुपए नकद

Odisha : सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां छापेमारी में मिले 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना व करोड़ों रुपए नकद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भुवनेश्वर , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (17:09 IST)
Raid at retired engineer's house : ओडिशा के सतर्कता विभाग ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर तारा प्रसाद मिश्रा के परिसरों पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना, 2.70 करोड़ रुपए की नकदी, महंगी कारें और 10 आलीशन फ्लैट समेत करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता टीम ने 12 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 16 सहायक उपनिरीक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में 9 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी में प्रमुख स्थानों पर 10 फ्लैट, 7 भूखंड, 2.7 करोड़ रुपए से अधिक की बैंक में जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना और 6 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई।
इसके अतिरिक्त अधिकारियों को 13 लाख रुपए कीमत की रोलेक्स समेत विभिन्न ब्रांड की महंगी घड़ियां, महंगी कार (मर्सिडीज बेंज और कीया सेल्टोस) और इंजीनियर की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किए गए 80 लाख रुपयों का रिकॉर्ड भी मिला।
जांच में अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गईं। छापेमारी जारी है। इसके साथ ही शेयरों तथा म्यूचुअल फंड में अतिरिक्त जमा राशि तथा निवेश की गई राशि का आकलन किया जा रहा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिंडनबर्ग के दावों को किया दरकिनार, तेज गिरावट से उबरा शेयर बाजार, Sensex मामूली 57 अंक टूटा