Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, भ्रष्टाचार के लिए की आरटीआई एक्ट की हत्या

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, भ्रष्टाचार के लिए की आरटीआई एक्ट की हत्या
, शनिवार, 27 जुलाई 2019 (23:03 IST)
नई दिल्ली। सूचना के अधिकार (आईटीआई) कानून में संशोधन से जुड़ा विधेयक पिछले दिनों संसद से पारित होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।
webdunia

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए। गांधी ने यह भी कहा कि अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गई है।

गौरतलब है कि सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को पिछले दिनों संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित किया गया। विपक्ष और कई आरटीआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार इस संशोधन के जरिए आरटीआई कानून को कमजोर कर रही है। दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि वह पारदर्शिता, जनभागीदारी और सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह संशोधन भी इसी क्रम में लाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 1050 यात्रियों को बचाया गया