Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहुल गांधी क्‍यों अचानक सुल्‍तानपुर में इस मोची की दुकान पर रुके, किस बात का किया वादा?

Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (16:07 IST)
Photo : Social media 
Rahul Gandhi on Cobbler Shop Sultanpur: राहुल गांधी का आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता है। जिसमें वे कुछ अलग करते नजर आते हैं। कभी वे गैराज में नजर आते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात करते हुए। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अचानक अपना काफिला रोककर एक व्‍यक्‍ति से मिलने पहुंच गए।
राहुल गांधी का काफिला रुकते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ आसपस जमा हो गई। चैत राम की गुमटी पर वे पांच मिनट रुके। बातचीत की। सेल्फी ली और फिर रवाना हो गए। चैत राम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। उन्होंने पूछा कि कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है।
मोची की दुकान पर क्‍यों रूके राहुल : दरअसल, यूपी के सुल्‍तानपुर से लौटते समय कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे पर वे अचानक रूक गए। यहां स्थित मोची चैतराम की दुकान पर अचानक राहुल गांधी ने अपना काफिला रोक दिया। राहुल गांधी ने मोची से उनके व्यापार के बारे में बातचीत की। इसके बाद मोची के साथ सेल्फी ली और काफिला आगे बढ़ा दिया।

देखा कैसे ठीक होते हैं जूते : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पेश हुए। सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गांधी लखनऊ वापस लौट रहे थे। इस दौरान जब उनका काफिला कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे तो चारों तरफ हलचल मच गई। अचनाक उनका काफिला चैत राम मोची की दुकान के पास रुक गया। दुकान पर राहुल गांधी पुराने जूते को ठीक करते दिखे। उनसे बातचीत की। वहां पांच मिनट रुककर राहुल ने उनसे व्यापार के बारे में बातचीत की, सेल्फी लिया। इसके बाद उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए निकल गया।

पहले कोर्ट में हाजिर हुए : रायबरेली सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट रूम 16 मिनट रुककर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया उसके बाद उनका काफ़िला वापस लखनऊ के लिए चल पड़ा। राहुल को पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट जाना था। राहुल गांधी का काफ़िला सुल्तानपुर से करीब 13 किमी दूर कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने बाए हाथ पर मोची की दुकान देखते ही गाड़ी रुकवाया और उतर कर सीधे चैत राम मोची के पास पहुंचे।

लोकसभा में उठाएंगे मोचियों का मुद्दा : राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोची चेत राम खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं। हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। राहुल गांधी ने भी उसे छुआ। कांग्रेस सांसद ने मोचियों के मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पेरिस में ओलंपिक से पहले निशाने पर रेल नेटवर्क, 8 लाख लोग फंसे