Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राहुल का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी अब 'चौकीदार' नहीं 'भागीदार' बन गए

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (16:47 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश की जनता के साथ वादाखिलाफी करने, हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर तथा पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में लगातार बढ़ोतरी करके अपने 'मित्र उद्योगपतियों' को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री अब 'चौकीदार' नहीं 'भागीदार' बन गए हैं।


गांधी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री पर तरह-तरह से 'मित्र उद्योगपतियों' को हजारों करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने इनमें राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जुड़ा एक करार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से लेकर एक ऐसी निजी कंपनी को दे दिया गया है, जिसे इस क्षेत्र में कार्य का कोई अनुभव नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस निजी कंपनी को इससे 25000 करोड़ रुपए का लाभ होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल सौदे की कीमत से संबंधित जानकारियां गोपनीयता की शर्तों का बहाना बनाकर देश से छुपाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील सरकार के कार्यकाल में एक राफेल विमान की कीमत 520 करोड़ रुपए तय हुई थी, जिसे मोदी सरकार ने 1600 करोड़ रुपए तय किया है। उन्होंने कहा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मैंने गोपनीयता की शर्तों के बारे में उनसे पूछा था, लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि गोपनीयता का ऐसा कोई करार भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हुआ है।

अब प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने देश से कीमत की जानकारी क्यों छुपाई? प्रधानमंत्री को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने एचएएल से यह करार लेकर निजी कंपनी को क्यों दिया? उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री 'चौकीदार' नहीं 'भागीदार' बन गए हैं।
गांधी ने कहा कि एक कंपनी के इश्तेहार पर प्रधानमंत्री की तस्वीर छपती है। मोदी उन शक्तियों के लिए तो सब कुछ करते हैं जो उन्हें मदद पहुंचाती हैं, लेकिन गरीबों, कमजोरों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए उनके दिल में थोड़ी सी भी जगह नहीं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments