Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रायबरेली , मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (18:45 IST)
Rahul Gandhi in Rae Bareli: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने दिशा बैठक में शामिल होने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अपनी रायबरेली यात्रा के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले राहुल ने बाद में फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि रायबरेली के लोगों ने उन्हें पूरे अधिकार के साथ अपनी समस्याओं के बारे में बताया।
 
राहुल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने सबसे पहले जिले की सीमा पर स्थित चुरुवा मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की। उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। क्षेत्र से रवाना होने के बाद उनका काफिला बछरावां में भी कुछ समय के लिए रुका। इस दौरान, उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। ALSO READ: वायनाड में राहुल गांधी बोले, संविधान की रक्षा करना राष्ट्र की प्रमुख लड़ाई
 
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल हरचंदपुर और गंगागंज होते हुए रायबरेली स्थित डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचे तथा नगर निगम की ओर से कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने ‘दिशा बैठक’ की अध्यक्षता की। अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।
रिश्ता और भी गहरा हो जाता है : सूत्रों ने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद राहुल लखनऊ रवाना हो गए। इससे पहले, उन्होंने क्षेत्र में पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत निर्मित सड़कों का शिलान्यास भी किया। अपने इस दौरे के दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि, बाद में उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'रायबरेली से मेरा रिश्ता चाहे जितना भी पुराना हो, यहां हर बार पहुंचकर यह और भी गहरा हो जाता है। सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर बहुत प्यार दिया और पूरे हक के साथ अपनी समस्याएं बताईं।
 
क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा : उन्होंने लिखा कि सांसद के रूप में आज रायबरेली में ‘दिशा’ कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पूरे क्षेत्र की परेशानियों और प्रगति कार्यों पर चर्चा की। नवनिर्मित शहीद चौक और सड़कों का उद्घाटन भी किया। राहुल ने कहा कि रायबरेली ने मुझे अपनी आवाज बनाकर सम्मान दिया है। यहां के लोगों की जरूरतों की पूर्ति, समृद्धि और समस्याओं के हल के लिए हमेशा तत्पर हूं। ALSO READ: महाराष्‍ट्र में MVA में सीटों का बंटवारा, राहुल गांधी क्यों हुए नाराज?
 
राहुल के दौरे के बारे में पूछे जाने पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि दिशा बैठक में 52 विभागों की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, संसद और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों तथा स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा बैठकों की शुरुआत की गई है।
 
रायबरेली से राहुल का रिश्ता नहीं : बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने वे पोस्टर दिखाए, जिन पर 'रायबरेली के राहुल जी' लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि रायबरेली के लोगों ने राहुल गांधी को सांसद चुना है। छह महीने बीत गए हैं, लेकिन वह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कभी एक रात भी रायबरेली में नहीं रुके। इससे स्पष्ट होता है कि रायबरेली से राहुल का कोई रिश्ता नहीं है।
 
राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार 5 बार रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के बाद राहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का यह रायबरेली से सांसद के रूप में पहला कार्यकाल है। हालांकि, सोनिया गांधी के लंबे समय तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में अक्सर रायबरेली का दौरा करते रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, किसका पलड़ा भारी