Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

डिलिवरी पार्टनर्स के साथ राहुल गांधी ने खाया डोसा, कॉफी पी, फिर निकले स्कूटर की सवारी पर

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (09:43 IST)
Rahul Gandhi In Karnataka : कर्नाटक चुनाव के प्रचार में नेताओं के कई रूप देखने को मिले। कई तरह की बयानबाजी सामने आई। लेकिन अब राहुल गांधी की एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसे सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डिलिवरी पार्टनर्स के साथ बैठकर डोसा खाया। ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं, नाश्ते के बाद राहुल गांधी ने स्कूटर की सवारी भी की।
<

Shri @RahulGandhi's outreach to gig workers and delivery partners in Bengaluru is a part of his unwavering commitment to the issues of every section of society. pic.twitter.com/uQXB3H8YyD

— Congress (@INCIndia) May 7, 2023 >राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ बातचीत की। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स की परेशानियों को सुना। इसके साथ ही राहुल ने इन वर्कर्स के साथ मसाला डोसा और कॉफी का नाश्ता भी किया।

राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान गिग कर्मचारियों ने शिकायत की कि बेरोजगारी के मुद्दे ने उन्हें ऐसे काम करने के लिए मजबूर किया है जो कम वेतन वाले हैं। उन्होंने उनके साथ खेलों पर भी चर्चा की और उनसे उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ियों के बारे में पूछा। स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और डंजो जैसे एग्रीगेटर्स के डिलीवरी पार्टनर्स को बेंगलुरु में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के खाना खाते हुए देखा गया।

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने आज बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एयरलाइंस होटल में डंजो, स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट आदि के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ खुलकर बातचीत की। एक कप कॉफी और मसाला डोसा के ऊपर, उन्होंने डिलीवरी कर्मचारियों के जीवन, स्थिर रोजगार की कमी और बुनियादी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी जाना कि इन युवाओं ने गिग जॉब्स क्यों ली हैं और उनके काम करने की स्थिति कैसी है।

इसके बाद राहुल गांधी स्कूटर की सवारी करते हुए बेंगलुरु में अपने होटल तक पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी के रोड शो और बेंगलुरु में सभाओं पर कटाक्ष किया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल के रोड शो की योजना इस तरह से बनाई गई है कि सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों को कवर किया जाए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी 10 मई को मतदान होगा और नतीजे शनिवार यानी 13 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि सोमवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार थम जाएगा। 
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments