Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदी ने नेपाल में सफल चुनावों के लिए प्रचंड को बधाई दी

मोदी ने नेपाल में सफल चुनावों के लिए प्रचंड को बधाई दी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 मई 2017 (12:07 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में स्थानीय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वहां के निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई दी है।
 
प्रधानमंत्री कर्यालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि मोदी ने गुरुवार शाम फोन पर प्रचंड को बधाई दी। इसने कहा कि मोदी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए भी बधाई दी।
 
लाखों नेपालियों ने 14 मई को 2 दशक में देश के पहले स्थानीय चुनाव के लिए वोट डाले थे, जब नेपाल ने राजनीतिक अस्थिरता के बीच लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। चुनाव से पहले प्रचंड ने मोदी से बात की थी जिन्होंने नेपाल में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लि भारत की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
 
पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने वाले प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देऊबा के साथ एक समझौते के तहत 2 दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। समझौते के तहत वे अगले साल होने वाले चुनाव तक बारी-बारी से सत्ता साझा करेंगे। समझौते के चलते प्रचंड को 9 महीने बाद इस्तीफा देना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ट्रंप प्रशासन तिब्बती समुदाय को अब बिल्कुल मदद नहीं देगा