Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या नवजोत सिंह सिद्धू पर शिकंजा कस सकती है केन्द्र सरकार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (21:06 IST)
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोतसिंह सिद्धू पर केन्द्र सरकार शिकंजा कस सकती है? पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात के बाद इस तरह की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैरने लगी हैं। 
 
चूंकि अभी कैप्टन सिंह पंजाब के मुख्‍यमंत्री भी नहीं हैं, ऐसे में उनका डोभाल से मिलना राजनीति के जानकारों को अचरज में जरूर डाल रहा है। इस मुलाकात के बाद कई सवाल भी सामने आ रहे हैं।  
ALSO READ: दिल्‍ली के बाद इस राज्‍य में भी लगा पटाखों पर प्रतिबंध, हिंदूवादी संगठनों ने दी चेतावनी
कैप्टन ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से भी राजधानी दिल्ली में करीब 50 मिनट तक मुलाकात की थी। हालांकि डोभाल से मुलाकात को लेकर कैप्टन ने स्पष्टीकरण भी दिया है कि पंजाब की सुरक्षा को लेकर उन्होंने एनएसए से बातचीत की थी। लेकिन, मुख्‍यमंत्री न रहते हुए भी डोभाल से यूं मिलना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
इस बात को इससे भी बल मिलता है कि सिद्धू को लेकर कैप्टन के मन में काफी गुस्सा है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे सीमावर्ती राज्य पंजाब की सुरक्षा के लिहाज से सही व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा था कि सिद्धू पंजाब के लिए खतरा हैं। 
 
माना तो यह भी जा रहा है कि सिद्धू के खिलाफ कैप्टन किसी भी हद तक जा सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वे खुद को काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह वे सिद्धू को ही मानते हैं।
 
ऐसे में डोभाल से उनकी मुलाकात को सामान्य मुलाकात नहीं माना जा रहा है। चूंकि इस पूरे प्रकरण से पहले अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्‍यमंत्री थे और शायद उनके पास कोई ऐसा 'क्लू' हो, जिससे सिद्धू को उलझाया जा सकता हो। पाकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा  से गले मिलने की तो वे सार्वजनिक रूप से कई बार आलोचना कर चुके हैं।
 
हालांकि ये अटकलें हो सकती हैं, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि सिद्धू पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन सिंह की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। ...और विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा कोई भी ऐसा मौका नहीं चूकेगी, जिससे कांग्रेस को हाशिए पर डाला जाए।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

RSS ने किया CM योगी के बयान का समर्थन, होसबाले ने कहा- बटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे

આગળનો લેખ
Show comments