Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

118 ऐप्स पर बैन के बाद बौखलाया चीन, दिया यह बयान

118 ऐप्स पर बैन के बाद बौखलाया चीन, दिया यह बयान
, बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी सहित 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगा दी। प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं। ऐप्स पर हुए डिजिटल स्ट्राइक के बाद चीन बौखला गया।

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्‍वीट में लिखा कि मोदी सरकार ने गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। मोदी सरकार का यह कदम अवसरवादिता का दिखाता है। सरकार ने इससे पहले 59 ऐप को प्रतिबंधित किया था, जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था। इसके बाद जुलाई में भारत सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।
webdunia

भारत की आईटी मिनिस्ट्री द्वारा जारी आदेश के अनुसार PUBG के अतिरिक्त Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप को सरकार ने प्रतिबंधित किया है। सरकार के अनुसार ये ऐप्स प्रायवेसी के उल्लंघन के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं। 

आईटी मिनिस्ट्री को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से इन ऐप्स को कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप्स यूजर्स का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर स्टोर किए जाने की रिपोर्ट भी शामिल है।

आईटी मिनिस्ट्री ने कहा कि इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए खतरा हैं। यह अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करता है। यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी। ऐसे ऐप्स भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

निजी कारणों से PV Sindhu उबेर कप से हटीं, डेनमार्क ओपन में खेलना संदिग्ध