Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP में बिलावल भुट्टो के खिलाफ आक्रोश, बिलावल का सिर कलम करने वाले को मिलेगा इनाम

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (22:03 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलाबल भुट्टो द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है। जिसके चलते शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए। इसी कड़ी में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बिलावल भुट्टो का सिर कलम करने वाले को 5 रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी।

इनाम की घोषणा करने वाले बलराज डूंगर का कहना है कि इनाम की राशि 5 रुपए इसलिए रखी गई है, जिसकी जितनी हैसियत उसको उतना ही इनाम मिलेगा। मेरठ जिला कलेक्ट्रेट पर शनिवार दोपहर राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समेत तमाम बड़े भाजपा नेता पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन करने वाले भाजपा सदस्यों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम विश्व पटल पर अपनी एक पहचान बनाई है, G20 की अध्यक्षता मोदी जी द्वारा की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र परिषद में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

जिसको पाकिस्तान सह न सका और उनके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोंच डाला। बिलावल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी। तुलना करने के बाद हर मोर्चे पर पाकिस्तान की निंदा हो रही है और वह हंसी का पात्र बन गया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र और निंदनीय भाषा के प्रयोग को लेकर उत्तरप्रदेश में भी आक्रोश उपजा हुआ है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद,अयोध्या, सोनभद्र, खटीमा, चंदौली समेत अन्य जिलों में भुट्टो का पुतला फूंका गया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगे बिलावल भुट्टो अन्यथा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

भाजपा नेताओं का कहना है कि बिलावल भुट्टो ने इस तरह का बयान देकर सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तोड़ दिया है साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों की मर्यादा भी लांघ दी है। विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का पता इससे ही चलता है कि उन्हें हर धर्म के लोग बिलावल भुट्टो सहित पाकिस्तान से माफी मांगने की बात कर रहे हैं।

मेरठ में हुए विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के पूर्व प्रांतीय संयोजक बलराज डूंगर भी पहुंचे। बलराज ने कहा कि मोदी जैसे सच्चे नायक के खिलाफ अभद्र भाषा को नहीं सहा जाएगा। पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से मुंह की खा रहा है, जिसके चलते वह खुन्नस निकालकर इस तरह का बयान दे रहा है।

भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। डूंगर ने बिलावल का सिर कलम करने वाले को 5 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उनका कहना है कि जिसकी जितनी औकात होगी, उसको उतना ही दिया जाएगा। वहीं इस प्रदर्शन में मुस्लिम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments