नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को सलाम किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को दिनभर के लिए उन 7 महिलाओं के हवाले कर दिया, जिन्होंने अपने हौसले और जुनून से लोगों को प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री के ट्वीटर हैंडल @narendramodi हैंडल से सबसे पहले स्नेहा मोहन दास ने ट्वीट किया। उन्होंने अपना विडियो ट्वीट करते हुए बताया कि वे फूड बैंक की संस्थापक हैं। स्नेहा ने वीडियो में बताया कि उन्होंने 2015 में चेन्नई में बाढ़ आने से पहले फूड बैंक की स्थापना की थी। इसका मुख्य उद्देश्य भूख से लड़ना और भारत को एक ऐसा देश बनाना है जहां कोई भूखा नहीं रहे।
स्नेहा ने यह भी बताया कि उन्हें फूड बैंक खोलने की प्रेरणा कहां से मिली। उन्होंने कहा कि दादाजी के जन्मदिन और विशेष मौकों पर उनकी मां बच्चों को घर बुलाकर खाना बांटती थीं। मुझे इसे आगे ले जाने की इच्छा हुई।
प्रधानमंत्री ने 2 मार्च को सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर ट्वीट किया था। मोदी ने लिखा था कि इस रविवार को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। आपको इस बारे में जानकारी दूंगा।
प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक पेज पर 44,723,734 लाइक्स हैं जबकि ट्विटर पर उन्हें 5 करोड़ 30 लाख लोग फॉलो करते हैं। मोदी को इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब पर उनके 4 करोड़ 51 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।