Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव आ रहे हैं मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (22:47 IST)
वड़नगर (गुजरात)। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार गुजरात में अपने गांव वड़नगर आ रहे हैं, जहां वे आठ अक्‍टूबर को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का वड़नगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। वड़नगर में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर हैं। साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर पेड़ों तक को धोया जा रहा है। इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं।
 
प्रधानमंत्री के पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई सोमाभाई दामोदर दास मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार वड़नगर आ रहे हैं और इसको लेकर वड़नगर और आसपास के गांव बादरपुर, मोलीपुर समेत इस पूरे इलाके में खासा उत्साह है। वे देश की सेवा में लगे हैं और हम सभी का आशीर्वाद उनके साथ है। 
उन्होंने बताया कि वड़नगर में उनके पिताजी ने 1949 में मकान बनाया था लेकिन उसके बगल से नगरपालिका की पाइप गुजरती थी, उसके लीकेज के कारण मकान को क्षति पहुंची और फिर 2001 के भूकंप के दौरान नुकसान हुआ। वह घर जर्जर हो गया था, इसलिए हमने उसे बेच दिया।
 
सोमाभाई मोदी ने बताया, हमारे पास वड़नगर में कुछ जमीन है, जहां मैंने बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाया है। नरेन्द्र मोदी के बाल्यकाल के शिक्षक रहे डॉ. प्रह्लाद पटेल ने बताया कि काफी समय से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है लेकिन समय-समय पर उनका पत्र आ जाता है। इस बार उनके वड़नगर आने पर मिलने का मौका मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने पैतृक गांव वड़नगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
 
दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर रहे हैं और कुछ परियोजनाओं का लोकपर्ण भी कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वड़नगर में रहते थे तो वड़नगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता और चाचा की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय पहुंचाया करते थे। वड़नगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे वहां तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाने का भी कार्यक्रम है।
 
प्रधानमंत्री मोदी का जामनगर में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करने और राजकोट में हवाई अड्डे का भूमिपूजन करने का भी कार्यक्रम है। मोदी का वड़नगर में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

આગળનો લેખ
Show comments