Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रधानमंत्री करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा’

प्रधानमंत्री करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा’
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (20:39 IST)
नई दिल्ली। दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ ही सप्ताह शेष रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे और इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे। मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कल 16 फरवरी को दिन में 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ेंगे जिसमें काफी संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं। परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय आसन्न बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होंगे जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी।

इस परिचर्चा का शीर्षक 'मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि  मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं । मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनावमुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा। इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, दो आतंकी ढेर