Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेने PM मोदी पहुंचे मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Narendra Modi
मथुरा (उप्र) , गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:56 IST)
Prime Minister Modi reached Mathura : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भगवान कृष्ण की भक्त एवं कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने मथुरा पहुंचे।
 
वह रहस्यवादी कवि और भगवान कृष्ण भक्त की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे 'मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। मोदी, मीराबाई के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे और इस अवसर पर आयोजित होने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
 
यह कार्यक्रम मीराबाई की याद में सालभर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा। मीराबाई को भगवान कृष्ण के प्रति उनकी अनन्य भक्ति के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई भजनों एवं छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं।
 
इससे पहले मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं।
 
मोदी ने कहा, उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' का आयोजन हो रहा है। आज मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

221 KM की रेंज, 3 साल की वारंटी, तूफान मचाने आई सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक