Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी ने दिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, मैथिली ठाकुर कल्चरल को एम्बेसेडर ऑफ द ईयर

1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए

पीएम मोदी ने दिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, मैथिली ठाकुर कल्चरल को एम्बेसेडर ऑफ द ईयर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (12:49 IST)
National Creators Award : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम् नई दिल्ली में राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (National Creators Award) प्रदान किया। इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है। 'ग्रीन चैंपियन' श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को 'कल्चरल एम्बेसेडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। टेक श्रेणी में गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कृत किया गया।

 
पुरस्कार का उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना : राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है।

 
1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए : एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद 3 अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया। बयान में कहा गया कि यह जबर्दस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात के पंचमहाल जिले के लिए रवाना