Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदी ने दो दिन में गुजरात को दी 12000 करोड़ की सौगात

मोदी ने दो दिन में गुजरात को दी 12000 करोड़ की सौगात
, रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (23:03 IST)
वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में 12000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन अथवा शिलान्यास कर दो दिन के दौरे के बाद यहां से वापस नयी दिल्ली रवाना हो गए। कल द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने 900 करोड़ से अधिक की लागत वाला समुद्र पर बनने वाला ओखा-बेट द्वारका केबल पुल, 2500 करोड़ की लागत वाले राजकोट के नए एयरपोर्ट, तथा तीन सडक चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उन्होंने अमूल की सुरसागर डेयरी के दूध प्रसंस्करण और पैकेजिंग संयंत्र तथा 1700 करोड़ की लागत से बने आईआईटी गांधीनगर के नए परिसर का कल उद्घाटन किया था।
 
प्रधानमंत्री के तौर पर अपने गृहनगर वड़नगर के पहले दौरे के दौरान आज उन्होंने वहां करीब 600 करोड़ की लागत वाले मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल और हिम्मतनगर के एक अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद भरूच में उन्होंने 4300 करोड़ से अधिक की लागत से नर्मदा पर भडभूत में बने बांध और एक अन्य परियोजना का शिलान्यास या तथा गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड की 600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उद्धव ने भाजपा को महाराष्ट्र सरकार से ‘इस्तीफा’ देने की चुनौती दी