Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गैस लीक मामला : पीएम मोदी ने की स्थिति की समीक्षा, आंध्रप्रदेश को दिया मदद का आश्वासन

गैस लीक मामला : पीएम मोदी ने की स्थिति की समीक्षा, आंध्रप्रदेश को दिया मदद का आश्वासन
, गुरुवार, 7 मई 2020 (12:28 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रासायनिक संयंत्र में गैस लीक होने के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने गैस लीक होने के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे बुलाई है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से स्थिति के संबंध में बात की है जो स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, मैं सभी की सुरक्षा और विशाखापट्टनम के लोगों की कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं। पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, मोदी ने विशाखापट्टनम की स्थिति पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर तरह की मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि संयंत्र से गैस लीक होने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

6 माह में दूसरी बार हैक हुआ थाना प्रभारी का फेसबुक आउंट