Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

2 बार होगी नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात

2 बार होगी नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
, गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (17:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 2 बार मुलाकात होगी। पहली बार मोदी 22 सितंबर को ट्रंप से मिलेंगे, जबकि दूसरी बार 24 सितंबर को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंगापुर, बांग्लादेश, जमैका, सिंगापुर आदि देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब अमेरिकी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 24 सितंबर को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का शीर्षक है- वर्तमान समय में गांधीजी की प्रासंगिकता।
ALSO READ: काबुल में हुई बमबारी से खफा होकर डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान से रद्द की वार्ता
विदेश सचिव ने बताया कि बिल और मिलिंडा गेट्‍स फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार हर साल प्रदान किया जाता है।

होंगे व्यापारिक समझौते : छह दिन के अमेरिकी दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास और न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे। मोदी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से लंबित व्यापारिक मसलों को सुलझाने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। बताया जा रहा है कि इन समझौते के पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए पिछले करीब एक साल से काम किया जा रहा है। साथ ही दोनों देशों के व्यापारिक अधिकारी 6 बार मिल चुके हैं।

यह भी जानकारी है कि अमेरिका सूचना और संचार टेक्नोलॉजी से जुड़े उत्पादों के आयात पर टैक्स में छूट देगा। यदि ऐसा होता है कि भारत में बिकने वाले मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, आईफोन जैसे गैजेट्स के दाम में काफी कमी आ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी 725 रुपए लुढ़की