Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राष्ट्रपति भवन में आज प्रणब मुखर्जी का आखिरी दिन, शाम को करेंगे राष्ट्र को संबोधित

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2017 (08:44 IST)
देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को उनके कार्यकाल का राष्ट्रपति भवन में आखिरी दिन है। शाम साढ़े सात बजे वो राष्ट्र को संबोधित करेंगें। नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। आज के बाद प्रणब मुखर्जी अब विशाल राष्ट्रपति भवन छोड़कर 10 राजाजी मार्ग पर रहेंगे।
 
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद से पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी देखभाल का दायित्व संभालने का फैसला किया है। मशहूर कथक नृत्यांगना शर्मिष्ठा ने बताया कि मंगलवार को पिता के साथ ही राजाजी मार्ग स्थित घर में वह भी शिफ्ट हो जाएंगी। रिटायरमेंट के बाद प्रणब मुखर्जी के साथ 5 लोगों का स्टाफ मिलेगा। इस स्टाफ का खर्चा उठाने के लिए उन्हें 60 हजार रुपए सालाना मिलेंगे। साथ ही मिली बुलेटप्रूफ मर्सिडीज हमेशा उनके पास ही रहेगी। उनका आजीवन मेडिकल ट्रीटमेंट फ्री रहेगा।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए रविवार शाम संसद में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत दोनों सदन के सदस्य मौजूद रहे। इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया भी मौजूद रहीं। वहां उपस्थित सभी सांसदों ने राष्ट्रपति को भावभीनी विदाई दी।
 
विदाई समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा स्पीकर और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया। साथ ही संसद के सभी सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मैं 34 साल की उम्र में पहली बार सांसद के रूप 22 जुलाई 1969 को राज्यसभा पहुंचा। भाषण के दौरान मुखर्जी ने अपने संसदीय कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ सांसद लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी याद किया।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया। वरिष्ठ सदस्यों के भाषणों से सीख ली। उन्होंने कहा कि संसद ने मेरी राजनीतिक दृष्टि को दिशा दी। वहीं प्रणब मुखर्जी ने ये भी कहा कि देश की एकता संविधान का आधार है। पहले संसद में गंभीर चर्चा होती थी।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में डिनर पार्टी रखी थी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस समारोह में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए थे।

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, CM धामी ने कहा- डबल इंजन सरकार का सबको लाभ

90,000 भारतीयों को वीजा देगा जर्मनी, वडोदरा में युवाओं से क्या बोले PM मोदी

Maharashtra Election : एक सीट का पंगा, संजय राउत ने कांग्रेस को दी गठबंधन तोड़ने की चेतावनी

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

આગળનો લેખ
Show comments