Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए NEET की तैयारी तेज, 15 लाख से ज्यादा का पंजीकरण

Webdunia
रविवार, 6 सितम्बर 2020 (16:46 IST)
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जेईई-मेंस (JEE-Mains) कराने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने चिकित्सा के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसमें 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
 
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Mains) 1 सितंबर को शुरू हुई थी और रविवार को यह संपन्न हो गई। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2 बार स्थगित करने के बाद यह अहम परीक्षा सितंबर में कराई जा रही है। 
 
एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक जेईई-मेंस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के विपरीत पांरपरिक रूप से कागज और कलम से होने वाली नीट के लिए देशभर में 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
 
सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है। वहीं प्रत्येक कक्षा में पूर्व में 24 के स्थान पर केवल 12 विद्यार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
 
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अलग-अलग समय पर प्रवेश कराया जाएगा और इसी प्रकार निकासी होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर इंतजार के दौरान विद्यार्थियों को समाजिक दूरी के साथ खड़े होने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
 
उन्होंने कहा, विद्यार्थियों के लिए परामर्श जारी किया गया है जिसमें सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए क्या करें और क्या नहीं करें की जानकारी दी गई है। हमने राज्य सरकारों को स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों की आवाजाही में मदद करने के लिए पत्र लिखा है ताकि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।
 
परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर और कक्ष में सेनिटाइजर की व्यवस्था, बार कोड के जरिए प्रवेश पत्र की जांच, परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि, एक-एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था, एक कमरे में कम छात्रों के बैठने की सुविधा और अलग-अलग समय पर प्रवेश और निकासी जैसे कुछ उपाय हैं, जो एनटीए ने छात्रों की सुरक्षा के लिए किए हैं। परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा छात्रों को मास्क मुहैया कराया जाएगा।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को तीन परत वाला मास्क परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के वक्त दिया जाएगा और उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार वही मास्क पहनकर परीक्षा दें ताकि परीक्षा के दौरान किसी अनैतिक तरीके के इस्तेमाल को रोका जा सके।
 
इस बीच, ओडिशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने विद्यार्थियों के परिवहन की व्यवस्था करने का भरोसा दिया है। वहीं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के पुराने छात्र और मौजूदा छात्रों ने जरूरतमंद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया है।
 
कोलकाता मेट्रो ने 13 सितंबर को नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद करने के लिए विशेष सेवा का परिचालन करने की योजना बनाई है। मेट्रो रेल के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने बताया, ‘प्रवेश पत्र के आधार पर उम्मीदवारों को उनके अभिभावकों के साथ मेट्रो ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी जाएगी।’

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments