Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एयरपोर्ट से प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, 35 दिन बाद जर्मनी से लौटते ही हुआ अरेस्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 मई 2024 (08:05 IST)
Prajwal Revanna : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने भारत लौटते ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रेवन्ना को सीआईडी दफ्तर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हासन सीट से चुनाव लड़ रहा रेवन्ना 27 अप्रैल को जर्मनी चला गया था। उस पर महिलाओं के यौन शोषण के गंभीर आरोप थे। ALSO READ: 2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?
 
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना लुफ्थांसा की उड़ान एलएच0764 पर सवार था, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया था।
 
 
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने भी 23 मई को अपने पोते को चेतावनी देते हुए कहा था कि धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी जल्दी लौटो। उन्होंने कहा कि यदि प्रज्वल दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। 
 
200 अश्‍लील क्‍लिप्‍स वायरल हुई : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। जबकि कुल 2500 से ज्‍यादा सेक्‍स क्‍लिप्‍स होने की बात सामने आ रही है। दावा किया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुईं रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। प्रज्‍वल अपने रसोईये की बेटी से भी आपत्‍तिजनक बातें और छेड़छाड़ करता था। जिस लिहाज से इस केस में अश्‍लील फोटो और वीडियो वायरल होने की खबर है, उस हिसाब से इसे भारत का अब तक का सबसे सबसे बड़ा sex scandal कहा जा रहा है।
 
क्या है मामला?
17 साल पुराना ड्राइवर आया सामने : बता दें कि इस पूरे सेक्‍स कांड में प्रज्वल का एक पुराना ड्राइवर कार्तिक मीडिया के सामने आया है। कार्तिक वही शख्स है, जिसने प्रज्वल के फोन से अश्लील क्लिप्स को कॉपी किया था। कार्तिक ने 17 साल तक प्रज्वल के पास ड्राइवर की नौकरी की। पिछले साल जमीन से जुड़े एक मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ और कार्तिक ने नौकरी छोड़ दी। कार्तिक का कहना है कि प्रज्वल और उसके परिवार ने उसकी जमीन को जबरन हथिया लिया और सवाल पूछे जाने पर उसको और उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया।
 
प्रज्वल के खिलाफ केस करने के लिए ड्राइवर कार्तिक ने कर्नाटक बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क किया। देवराजे गौड़ा हासन में रेवन्ना परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता थे और पेशे से वकील हैं। 2023 में गौड़ा ने HD रेवन्ना के खिलाफ BJP के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है।
 
अश्लील वीडियो- फोटो पर स्टे लिया : जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ किसी भी तरह के अश्लील वीडियो या फोटो को प्रसारित करने पर स्टे ले लिया। कार्तिक के मुताबिक, देवराजे गौड़ा ने कोर्ट ऑर्डर के मद्देनजर अश्लील क्लिप की एक कॉपी देने को कहा, जिससे उसे सीधे जज को देकर स्टे वेकेट किया जा सके।
 
कैसे वायरल हुए अश्‍लील वीडियो : ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि इस अश्लील वीडियो की कॉपी देवराजे गौड़ा के अलावा उन्होंने किसी को नहीं दी। ये कैसे, किसी और के हाथ पहुंची और फिर इसे किसने फैलाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कार्तिक ने देवराजे गौड़ा पर इसे लीक करने का आरोप लगाया और कहा कि SIT के सामने वो बयान देंगे। करीब 200 वीडियो क्‍लिप्‍स वायरल या लीक होने की खबर है।
 
रेवन्ना पर क्या आरोप हैं?

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ