Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, मध्यभारत में सक्रिय मानसून, कई राज्यों में मूसलधार बारिश

21 सितंबर से होगी बारिश की शुरुआत

अवनीश कुमार
गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (12:47 IST)
Weather Warning: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है जिसके कारण पूर्वी और मध्यभारत में अगले हफ्ते भारी बारिश (rain) होने की संभावना है। इस नए सिस्टम के प्रभाव से गुजरात और दक्षिण के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके अलावा उत्तर भारत में कश्मीर में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है जबकि हिमाचल और उत्तराखंड समेत मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। यह जानकारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. यस.यन. सुनील पांडे ने दी।

ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
 
डॉ. पांडे ने बताया कि इस सप्ताहांत के आसपास बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर एक ताजा चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। पिछली 2 मौसम प्रणालियों के विपरीत, जिन्होंने पूर्वी और उत्तरी भागों में मानसूनी बारिश को सक्रिय किया, यह नई प्रणाली मौसम की गतिविधियों (बारिश, आंधी, तेज हवाएं, बिजली चमकना) को देश के मध्य भागों तक ले जाएगी। पूर्वी तट से लेकर पश्चिमी तट तक मध्य राज्यों के बड़े हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस महीने के आखिरी सप्ताह में मौसम की हलचल करीब 6-7 दिनों तक रह सकती है।
 
20 सितंबर से पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनने की संभावना : 20 सितंबर तक बीच बंगाल की खाड़ी में एक व्यापक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनने की संभावना है। यह ट्रफ अगले दिन चक्रवातीय परिसंचरण (cyclonic circulation) में बदल सकता है। परिसंचरण 22 सितंबर को और अधिक व्यवस्थित हो जाएगा और तट के करीब आ जाएगा। वहीं 23 सितंबर को एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जो अगले दिन 24 सितंबर को जमीन की तरफ चलेगा। यह मौसम प्रणाली पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी और ओडिशा तट से लेकर गुजरात और कोंकण तक के बड़े  हिस्से को पार करेगी।

ALSO READ: उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
 
21 सितंबर से बारिश की शुरुआत : मौसम की गतिविधियां 21 सितंबर से शुरू होंगी और 22-23 सितंबर को इनकी तीव्रता और दायरा बढ़ेगा। 24 और 25 सितंबर को बारिश की गति बढ़ेगी और इसका प्रभाव अधिक क्षेत्रों में फैल जाएगा। 26 और 27 सितंबर तक बारिश और भी अधिक तीव्र होगी और इसका कवरेज बढ़ेगा जिससे मौसम की स्थिति वीकेंड से पहले ही काफी बदल जाएगी।

ALSO READ: Weather Update : झारखंड में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
 
इन 7 राज्यों में बारिश : मौसम मॉडल की सटीकता 4-5 दिनों के बाद कम हो जाती है इसलिए मौसम पूर्वानुमान (भविष्यवाणी) की समीक्षा करने की जरूरत हो सकती है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो मौसम की गतिविधि (बारिश) ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात राज्यों को कवर करेगी। इसके अलावा कर्नाटक के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के बाहरी हिस्सों में भी बारिश का असर हो सकता है।
 
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 सितंबर तक गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम व उत्तर एमपी के बड़े हिस्सों से वापस चला जाता है लेकिन इस बार यह अक्टूबर तक जारी रह सकता है, वहीं कानपुर मंडल में इसका असर केवल बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही के रूप में देखा जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi -जिंनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

આગળનો લેખ
Show comments