Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Update Today: एमपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश की संभावना, इन 26 राज्यों में बरसेंगे बादल

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (08:44 IST)
Weather Updates: देश के अधिकांश राज्यों में अभी भी वर्षा (Rainfall) का क्रम जारी है। बिहार और मध्यप्रदेश  से लेकर अंडमान एवं निकोबार तक जोरदार बारिश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत सहित 26 राज्यों में जमकर बादल बरसने वाले हैं।
 
27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी।
मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
 
मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश होने का अनुमान : मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है जबकि 6 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, वहीं 28 और 29 सितंबर को मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम तंत्र सक्रिय होगा और इसके चलतेप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फिर से तेज बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।
 
मानसून ट्रफ बीकानेर, सीकर, हमीरपुर, पटना, मालदा और फिर मणिपुर से होकर गुजर रही है। दक्षिण बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर पश्चिम असम तक उत्तर मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा और दक्षिण-पश्चिम बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। 29 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से बाद के 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
 
आज की संभावित गतिविधि:  स्काईमेट के आज सोमवार को दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला, 6 जवान घायल

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

આગળનો લેખ
Show comments