Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जनसंख्‍या पर अंकुश क्या नरेन्द्र मोदी अगला बड़ा कदम है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (10:44 IST)
मुस्लिम महिलाओं को 3 तलाक से मुक्ति की बात हो या फिर जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 हटाने का काम हो, मोदी सरकार ने संकेत दिए हैं वह अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने एक और संकेत दिया है, जो आने वाले समय में भारत के लिए बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है। 
 
नरेन्द्र मोदी ने इशारों-इशारों में ही कह दिया है कि वे आने समय में बढ़ती जनसंख्‍या के खिलाफ कुछ निर्णय ले सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे क्या करने जा रहे हैं, लेकिन यह तय है कि कुछ न कुछ तो होगा ही। वैसे भी चीन के बाद दुनिया का दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। इस समय भारत की आबादी 130 करोड़ के लगभग है, जो कि देश में मौजूद संसाधनों के हिसाब से काफी ज्यादा है। 
 
यह इससे भी जाहिर होता है कि मोदी 'छोटे परिवार' को देशभक्ति से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार रखने वालों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। जिनका छोटा परिवार है, उनसे हमें सीखने की जरूरत है। इसके लिए सामाजिक जागरूकता की भी बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि आबादी शिक्षित होना चाहिए साथ ही बच्चे के जन्म से पहले उसकी जरूरतों के बारे में भी सोचें। अर्थात यह भी देखें कि क्या हमारे पास जितने संसाधन हैं क्या आने वाली पीढ़ी को वे सभी सुविधाएं दे सकते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत है। 
 
हालांकि यह भी सही है कि यदि मोदी सरकार इस दिशा में कोई फैसला लेती है तो कुछ लोग इसे भी राजनीति से जोड़कर देखेंगे। क्योंकि भाजपा के नेता हमेशा से जनसंख्या को लेकर एक वर्ग विशेष को निशाना पर लेते रहे हैं। इस संबंध में एक नारा 'हम 5 हमारे 25' भी उछलता रहता है। इस बात को इससे भी बल मिलता है कि 3 तलाक खत्म करने के कानून को भी इस वर्ग विशेष के खिलाफ फैसले से जोड़कर देखा गया था। 
 
हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में जब नसबंदी योजना लागू की गई थी तब एक वर्ग विशेष के लोगों ने इसका तीखा विरोध किया था। हालांकि उस समय जात-पांत, धर्म-वर्ग का भेदभाव किए बिना अधिक संतान वाले लोगों की नसबंदियां की गई थीं। उस समय चूंकि सरकारी कर्मचारियों को नसबंदी के लक्ष्य भी दिए थे, अत: जबरिया नसबंदी करने के मामले भी सामने आए थे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल बोले, दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी, अमित शाह से नहीं संभल रही

प्रियंका गांधी ने हिंदी में सांसद पद की शपथ ली, हाथ में थी संविधान की कॉपी

Jharkhand: एक और श्रद्धा वाकर हत्याकांड, लिव इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर दिए, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई, 1700 मकानों में दरारें, दहशत में लोग

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, क्या बोले कपिल सिब्बल?

આગળનો લેખ
Show comments