Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नांदेड़ में 24 मरीजों की मौत पर गरमाई सियासत, राहुल गांधी बोले- प्रचार के लिए पैसा, दवाइयों के लिए नहीं

rahul gandhi
, मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (08:12 IST)
maharashtra nanded deaths : महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। इनमें 12 नवजात है। विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।
 
शरद पवार ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई। घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई। यह चौंकाने वाली घटना है।
 
उन्होंने कहा कि दो माह पहले ही ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। ठाणे की घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत हो गई। यह सरकार की विफलता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वे मरीजों की जान की फिक्र करें और तत्काल कोई ठोस कदम उठाएं।
 
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है। राज्य सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की प्लानिंग में बिजी हैं। वे भूल गए हैं कि उनका काम राज्य की सेवा करना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिहार में जातीय जनगणना : EBC सबसे ज्यादा, राजनीति के केंद्र में क्यों है OBC?