Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (08:55 IST)
Police arrested Amritpal Singh mother : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां को रविवार को अमृतसर में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। सोमवार को वो अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर मार्च निकालने वाली थीं।

बता दें कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल को पिछले साल अप्रैल में गिरफ़्तार किया गया था और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया था। इस समय वो और उनके साथ के नौ लोग असम के डिब्रूगढ़ जेल में हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डिप्टी कमिश्नर आलम विजय सिंह ने रविवार को बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, ये एहतियाती तौर पर की गई गिरफ़्तारी है। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

ये गिरफ्तारी 'चेतना मार्च' निकाले जाने से एक दिन पहले की गई. अमृतपाल और नौ अन्य लोगों को असम की जेल से पंजाब की जेल में लाने की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बठिंडा में तख़्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था। बलविंदर कौर और गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों के परिजन 22 फरवरी से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर बैठे थे।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Updates: भीषण गर्मी से झुलसेगा देश, पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने किया अलर्ट