Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मतदान करो पोहा-जलेबी और आइसक्रीम खाओ, इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए बनाया लजीज प्‍लान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (15:42 IST)
इंदौर देशभर में सबसे स्‍वच्‍छ शहर के तौर पर जाना जाता है। लेकिन नए प्रयोग करने में भी इंदौर कहीं से पीछे नहीं है। अब मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए इंदौर एक नया प्रयोग करने जा रहा है।

दरअसल, मतदान का प्रतिशत बढाने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर प्रशासन ने एक लजीज प्‍लान बनाया है। वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने कलेक्‍टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह फैसला किया है।

प्रशासन ने मीडिया को बताया कि हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को मतदान के मामले में देशभर में अव्वल बनाना चाहते हैं। इसके लिए कई प्रतिष्ठानों की भी मदद ली जा रही है।

मिलेंगे पोहा-जलेबी : मतदाताओं के लिहाज से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को बढ़ावा देने के लिए 'लजीज' पेशकश की गई है। शहर के अलग-अलग वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने तय किया है कि वे मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालने वाले लोगों को पोहा, जलेबी, आईसक्रीम और दूसरी खाने- पीने की चीजें परोसेंगे।

'56 दुकान' की होगी भूमिका: शहर की मशहूर चाट-चौपाटी '56 दुकान' के व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले लोगों को इस चाट-चौपाटी पर मुफ्त पोहा-जलेबी परोसी जाएगी।

वोटिंग इंक बताना होगी : उन्होंने कहा,‘इस अवधि में वोट डालने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को हमारी चाट-चौपाटी पर पोहा-जलेबी के साथ आइसक्रीम भी निःशुल्क परोसी जाएगी। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दुकानदारों को दिखाना होगा।'

नूडल्‍स- मंचूरियन भी : अधिकारियों के मुताबिक शहर के कुछ अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने सुबह के घंटों में मतदान करने वाले लोगों को नूडल्स और मंचूरियन जैसे व्यंजन मुफ्त में परोसने की पेशकश की है।

इंदौर लोकसभा में 25 लाख वोटर्स : बता दें कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस लोकसभा क्षेत्र में 25.13 लाख वोटर हैं।
Edited by: Navin Rangiyal/ भाषा

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

આગળનો લેખ
Show comments