Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नीरव मोदी का अवैध बंगला होगा ध्‍वस्‍त, मोदी और चोकसी के 121 अवैध बंगलों की हुई पहचान

नीरव मोदी का अवैध बंगला होगा ध्‍वस्‍त, मोदी और चोकसी के 121 अवैध बंगलों की हुई पहचान
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (13:11 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के एक मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को भगोड़े हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के रायगढ़ जिले में स्थित अवैध बंगले को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अलीबाग में मोदी और चोकसी के बंगलों समेत 121 अवैध बंगलों की पहचान की गई। यह कदम तब उठाया गया है जब कई दिनों पहले यहां उच्च न्यायालय ने बंगले के खिलाफ कार्रवाई ना करने को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई की थी।


पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यहां राज्य सचिवालय में रायगढ़ के जिलाधीश विजय सूर्यवंशी के साथ तटीय जिले में अवैध बंगलों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इन्हें ध्वस्त करने के आदेश दिए। बैठक के बाद कदम ने बताया कि अलीबाग में मोदी और चोकसी के बंगलों समेत 121 अवैध बंगलों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के मुरुद इलाके में 151 अवैध बंगले बनाए गए हैं। कदम ने बताया कि ये सभी बंगले तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) नियमों का कथित उल्लंघन करते हैं तथा उन्हें दी गई मंजूरी की योजना का भी पालन नहीं करते।

कदम ने कहा, इनमें से कुछ गैरकानूनी बंगले नीरव मोदी, मेहुल चोकसी तथा अन्यों के हैं। आज मैंने रायगढ़ के कलेक्टर से नीरव मोदी का अवैध बंगला गिराने के लिए कहा। जिलाधीश कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी का बंगला किहीम गांव में स्थित है, जबकि चोकसी का बंगला आवास गांव में है।

कदम ने बताया कि अन्य अवैध बंगलों के मामलों में जिला अदालतों या बंबई उच्च न्यायालय द्वारा रोक के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, इसलिए हमने उन मामलों को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण को सौंप दिया है। रायगढ़ पुलिस एक महीने में दस्तावेजों का सत्यापन करेगी। एनजीटी में सभी मामले अगले दो-तीन महीनों में निपटने की संभावना है।

मंत्री ने कहा कि अभी के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए अवैध बंगलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कदम ने कहा कि अलीबाग और मुरुद में स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए अवैध बंगलों की संख्या क्रमश: 61 और 50 है।

सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद इमारतों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। ईडी ने करोड़ों रुपए के पीएनबी घोटाले की जांच के तौर पर मोदी का बंगला कुर्क कर दिया है। दोनों हीरा व्यापारी इस बड़े बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और भारत से फरार हो गए हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कभी दूध के पैसे नहीं थे, अब एशियाड में जीता कुश्ती का पदक