नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है इसलिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए। गांधी ने कहा कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं। मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।
इस बीच कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने भी एक बयान जारी कर बालासोर में हुए रेल हादसे को केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण हुई चूक बताया और रेल मंत्री की इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा कि बालासोर रेल दुर्घटन केंद्र सरकार की पूर्ण अक्षमता और गलत नीतियों के कारण हुई भयावह मानव निर्मित आपदा है। दुर्घटना मोदी सरकार की विफलता है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री का इस्तीफा अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक सुरक्षा और रखरखाव के उपाय करने में विफल रही है। उसने ट्रैक और सिग्नल के बारे में मिली सभी चेतावनियों को नजरअंदाज किया है, जिसमें गत 9 फरवरी को दक्षिण पश्चिम रेलवे की नवीनतम चेतावनियों को शामिल किया गया था, जिसमें सिग्नलिंग बुनियादी ढांचे को सुधारने की आवश्यकता की ओर इशारा किया गया था। उनका ध्यान बड़े बड़े आयोजन कर सिर्फ प्रधानमंत्री के प्रचार पर रह है। प्रधानमंत्री को इस घटना के लिए पूरे देश को जवाब देना चाहिए। Edited By : Sudhir Sharma