Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा दिन...

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (12:05 IST)
गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा दिन...
 
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को गुजरात में दूसरा दिन है। अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मस्थान वडनगर से की। उन्होंने वडनगर को 600 करोड़ रुपए की लागत से बने अस्पताल की सौगात दी। उन्होंने कहा...
 
* अगर स्वच्छता है तो गरीब का हर साल 50 हजार रुपए बचता है। 
* आज पूरा गुजरात खुले में शौच से मुक्त हुआ। 
* स्वास्थ्य की गांरटी सफाई के आधार पर है। 
* स्वास्थ्य की गांरटी अच्छे खान-पान के आधार पर ही नहीं है। 
* स्वास्थ्य की गांरटी डॉक्टरों के आधार पर नहीं है। 
* देश में माता मृत्यु दर में तेजी से कमी आई। 
* एक साल में 80-85 लाख माताओं को मुफ्त दवाएं दीं। 
* सस्ती दवाइयों के जेनेरिक केंद्र खेले गए। 
* हमारी सरकार ने दवाओं के दाम कम किए, इससे गरीबों को फायदा हुआ। 
* गरीब को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए हमारी सरकार ने काफी प्रयास किए। 
* पिछले 10 सालों की सरकार को विकास से नफरत थी। 
* अटलजी के वक्त देश में आरोग्य पॉलिसी बनी थी। 
* इस कार्यक्रम में देशवासी बढ़-चढ़कर योगदान दें। कोई बच्चा अपाहिज न रहे। 
* इन्द्रधनुष मिशन को अपना मिशन बनाएं। 
* टीकाकरण को जन आंदोलन में बदलने की कोशिश। 
* वडनगर आने वाले समय में बड़ा पर्यटन केंद्र बनेगा।
* वडनगर के बारे में ह्यूनसेंग ने काफी कुछ लिखा। 
* चीनी नागरिक ह्यूनसेंग इसी वडनगर में रुके थे। 
* 2,500 साल पहले वडनगर का नाम आनंदपुर था।
* वडनगर 2,500 सालों से जीवित शहर रहा है। 
* वडनगर पूरे विश्व के पुरातत्वविदों के लिए आकर्षण का केंद्र। 
* अब देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा। 
* जैसी ऊर्जा पहले मिलती थी, वहीं ऊर्जा लेकर वापस जाऊगा। 
* कुछ पुराने दोस्तों को देखा, हाथ में लकड़ी लेकर चल रहे थे। 
* मैं इसी मिट्टी में पला-बढ़ा हूं। आज सारी यादें ताजा हो गईं। 
* आज पूरा वडनगर मुझे आशीर्वाद दे रहा था। 
* अपने गांव में, अपनों के बीच स्वागत-सम्मान की अनुभूति खास होती है। 
* आप लोगों के प्यार और दुलार ने दिल को छू लिया। 
* आज मैं जो कुछ भी हूं, इस मिट्टी के संस्कारों के कारण हूं। 
* मैं आपको नमन करता हूं, इस धरती को नमन करता हूं।
* पीएम ने वडनगर में मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत की। 
 
* मोदी ने किया अस्पताल का दौरा, डॉक्टरों से भी की बात।
* मोदी ने वडनगर को दी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सौगात। 600 करोड़ की लागत से बना है यह अस्पताल। 
* हाटकेश्वर मंदिर पहुंचे मोदी, भगवान शिव की पूजा की। 
* इस सरकारी स्कूल में 10वीं तक पढ़े हैं मोदी।
* स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत।
* गाड़ी से उतरकर मोदी ने सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया। 
* स्कूल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, यहां बचपन में पढ़े थे मोदी। 
* काफिले से उतरे मोदी। लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन। 
* स्कूल में प्रधानमंत्री के बचपन के साथी और स्कूली बच्चे मौजूद थे। 
* वडनगर में प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू। 
* वडनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी। कुछ ही देर में आएंगे स्कूल। 
* मोदी अपने कुलदेवता हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन का भी दौरा कर सकते हैं।
* वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही मोदी के पिता की चाय की दुकान थी। यहां मोदी भी बेचते थे चाय।
* वडनगर में मोदी जीएमईआरएस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 
* मोदी ने द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने के साथ अपने गुजरात दौरे की शुरुआत की थी। 
* मोदी ने ओखा-भेंट द्वारका पुल समेत कई योजनाओं का शि‍लान्यास किया।
* वे 12 बजे भरुच के लिए रवाना होंगे। 
* भरुच में वे नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उडना से बिहार के जया नगर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
* मोदी भरुच से वड़ोदरा जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

रीवा में पति को पेड़ से बांधकर महिला से गैंगरेप, भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे

Cyclone dana : एक्शन में NDRF और ODRF, उखड़े पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम

આગળનો લેખ
Show comments