Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानिए कितना होगा किराया

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2023 (18:24 IST)
Indore Bhopal Vande Bharat Train Fare: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (27 जून को) को भोपाल में रानी कमलापति (भोपाल) से इंदौर समेत 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन 28 जून, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को नहीं चलेगी।
 
कुल 5 वंदे भारत ट्रेन : मोदी मंगलवार, 27 जून, 2023 को रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन से भारत की स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के बेड़े को भौतिक और वर्चुअली रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री पांच वंदे भारत ट्रेनों भोपाल में जिन 5 ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे उनमें रानी कमलापति-इंदौर, रानी कमलापति-जबलपुर, रांची-पटना, मडगांव-मुंबई सीएसएमटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु के बीच भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों- भोपाल और इंदौर के बीच रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा के अनुभव को हमेशा के लिए बदल देगा।
 
क्या होगा ट्रेन का समय : इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन 28 जून, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्‍या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से 6.30 बजे प्रस्थान करेगी और 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपाल से 19.25 बजे रवाना होगी और 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
 
एक स्टॉपेज : ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 20911 के लिए बुकिंग 26 जून, 2023 को पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। 
 
कितना होगा किराया : इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन में एसी चेयरकार का किराया 810 रुपए, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1510 रुपए होगा। भोपाल से इंदौर का किराया थोड़ा ज्यादा होगा। चेयरकार का किराया 910 रुपए होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 रुपए होगा। दरअसल, भोपाल से आते समय कैटरिंग चार्ज ज्यादा लगेगा, इसलिए किराया भी ज्यादा होगा। 
 
पहले दिन कई जगह रुकेगी ट्रेन : रास्ते में उद्घाटक ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटक यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और कीचेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी देगी। केन्द्रीय विद्यालय सीहोर में स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और भाग्यशाली 50 छात्रों को नई शुरू की गई अद्भुत वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस दिन की यादों को संजोने के लिए उनके बीच विशेष रूप से डिजाइन की गई पानी की बोतलें और टोपियां वितरित की जाएंगी। मनोरंजन की दृष्टि से बच्चों को व्यस्त रखने के लिए लूडो जैसे बोर्ड गेम की भी व्यवस्था की गई है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments